Delhi rain: दिल्ली में शनिवार सुबह झमाझम बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली,लेकिन सड़कों पर जलभराव और जाम से हर जगह यातायात बाधित हुई और लोग अपने दफ्तर में जानें में खासा परेशानी का सामना करना पड़ा।दिल्ली के शांतिपथ इलाके में शुक्रवार सुबह ऑस्ट्रेलियाई हाई कमीशन के ठीक बाहर सड़क पर बीएमडब्ल्यू कार पानी में फंस गई।
बारिश से जलमग्न हुई दिल्ली – मौसम विभाग के अनुसार 25 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे से आज सुबह साढ़े छह बजे तक दिल्ली विश्वविद्यालय में 89.5 मिलीमीटर, इग्नू में 34.5 मिलीमीटर, पीतमपुरा में 8.5 मिलीमीटर, नारायणा में 8.5 मिलीमीाटर, पुष्प विहार में 8.5 मिलीमीटर और प्रगति मैदान में 6.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
Read Also: क्या होता है डूम स्क्रोलिंग, विशेषज्ञ क्यों देते सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह ?
मौसम विभाग के मुताबिक, “दिल्ली (अलीपुर, रोहिणी, मुंडका, पश्चिम विहार, महरौली), एनसीआर (बहादुरगढ़, गाजियाबाद) भिवानी (हरियाणा) शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, आगरा (यूपी) नगर, डीग, लक्ष्मणगढ़, नदबई, महावा, महंदीपुर बालाजी (राजस्थान) में अलग-अलग जगहों पर अगले दो घंटों तक हल्की बारिश होने के आसार है।”
Read Also: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ की तैयारियां पूरी, PM मोदी शहीद जवानों को देंगे श्रद्धांजलि
भारी बारिश से लगा लंबा जाम –आपको बता दें कि भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक में लोग फंसे दिखाई दिये।शहर के अलग-अलग हिस्सों से आ रही तस्वीरों में सड़कों पर पानी दिख रहा है।गुरुवार को, दिल्ली नगर निगम को अलग-अलग इलाकों में पानी भरने की कम से कम 13 और पेड़ उखड़ने की आठ शिकायतें मिलीं।मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक राजधानी दिल्ली में बारिश जारी रहने के अनुमान लगाया है। शनिवार तक शहर के लिए “येलो” अलर्ट जारी किया गया है।