Himachal Pradesh: मानसून के चलते हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने का कहर जारी है। प्रदेश के कुल्लू जिले की मणिकरण घाटी में तोश की पहाड़ियों पर आधी रात में बादल फटने की घटना सामने आई है। इस घटना में पुल और दुकानें बह गईं, खैरियत ये रही कि किसी की जान नहीं गई।
Read Also: Jharkhand Train Accident: झारखंड रेल हादसे में 2 की मौत और 20 लोगों के घायल होने की खबर, जारी हुए हेल्पलाइन नंबर
आपको बता दें, हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में भारी बारिश और बादल फटने से एक पुल और तीन शेड वाली दुकानें बह जाने की खबर सामने आई है। हालांकि इस घटना में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि बादल फटने से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए रेवेन्यू डिपार्टमेंट की टीम को मौके पर भेजा गया है।
Read Also: दिल्ली कांग्रेस ने कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर निकाला कैंडल मार्च, सख्त कार्रवाई की मांग की
इसके अलावा Himachal Pradesh के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बादल फटने की घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा है कि “कुल्लू ज़िले की मणिकर्ण घाटी के तोष गाँव में बादल फटने के चलते आई बाढ़ की दुखद खबर मिली। मैंने स्थानीय प्रशासन से सम्पर्क कर उन्हें राहत एवं बचाव कार्य के लिये आवश्यक निर्देश दिये हैं। प्रदेश में तमाम जगहों पर भारी बारिश के चलते हो रही है ऐसी घटनाओं पर हमारी नजर है और प्रशासन राहत कार्यों के लिए हर जरुरी कदम उठा रहा है। प्रदेश के नागरिकों एवं सैलानियों से मेरा अनुरोध है कि वे सावधानी बरतें एवं नदी-नालों के पास जाने से बचें।”
