चाइनीज मांझे से कटी युवक की गर्दन… सिग्नेचर ब्रिज का है मामला

Delhi News: Young man's neck cut with a Chinese manjha...it's a case of Signature Bridge, Delhi news, delhi accident news, punjabi bagh, Chinese manjha, accident, punjabi bagh accident, signature bridge, delhi Chinese manjha accident, ASI neck cut by Chinese manjha, bhajanpura news, Delhi Police, delhi hindi news, delhi news in hindi, breaking news, latest hindi news, #DelhiNews, #delhi, #accident, #accidentnews, #punjabibagh, #DelhiPolice-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi News: गुरुवार यानी आज 15 अगस्त को देश भर में आजादी का जश्न मनाया गया। दिल्ली में कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दिन लोगों ने पतंग उड़ाकर इस उत्सव को मनाया। पतंग उड़ाने वाले मांझे से होने वाले दुर्घटना के कई उदाहरण हैं। पश्चिमी जिले में पंजाबी बाग और न्यू उस्मानपुर के पास सिग्नेचर ब्रिज से ताजा मामला सामने आया है। Delhi में चाइनीज मांझे से गर्दन कटने जैसे पहले भी कई मामले हुए हैं। उसके बावजूद, चाइनीज मांझे पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया।

Read Also: उल्फा-आई ने पूरे असम में 24 बम लगाने का किया दावा, तलाश में जुटी पुलिस

दरअसल, पंजाबी बाग सर्किल में तैनात एसआई सुरेंद्र की गर्दन चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कट गई। इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायस एसआई को फिर उनके घर के पास भजनपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसआई सुरेंद्र भजनपुरा से सुबह पंजाबी बाग में काम करने के लिए आ रहे थे। पंजाबी बाग सर्किल के पास बाइक से पहुंचते ही गर्दन कट गई।

Read Also: भारत की तीन और जगहों को रामसर सूची में किया गया शामिल

उत्तर पूर्वी दिल्ली थाना न्यू उस्मानपुर सिग्नेचर ब्रिज के पास एक और मामला सामने आया। जिसमें एक स्कूटी सवार व्यक्ति ने सिगनेचर ब्रिज के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। वह अपनी पत्नी के साथ करोल बाग से खास क्षेत्र में किसी से मिलने जा रहा था। सिग्नेचर ब्रिज के पास उसकी गर्दन अचानक चाइनीस मांझा से अटक गई, जिससे वह हल्का घायल हो गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *