LPG Cylinder Price -अप्रैल के पहले दिन आई बड़ी खुशखबरी, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

LPG Cylinder price reduce today, LPG Cylinder price reduce , LPG Cylinder price, LPG PRICE, LPG ke daam ghate, Oil Marketing Companies, commercial LPG, commercial LPG price reduce ,

LPG Cylinder Price – अप्रैल महीने के पहले दिन ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है, आज सुबह तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं.इस बार ये कटौती कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में (LPG Cylinder Price ) हुई है. आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 30 रुपए से ज्यादा की गिरावट की गई है. जबकि मार्च के महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया था. वैसे बीते एक साल में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 250 रुपए से ज्यादा की कमी गई है.

Read also – CM केजरीवाल के समर्थन में विपक्षी गुट ‘INDIA’ की महारैली पर हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल ने कसा तंज

अगर बात घरेलू गैस सिलेंडर के दाम की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. आखिरी बार बदलाव 9 मार्च को किया गया था. जब देश की सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपए कम किए थे. उससे पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 30 अगस्त को कटौती की गई थी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अप्रैल के महीने में आपको घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कितने चुकाने होंगे.

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कितने- देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 803 रुपए का मिलेगा. बीते एक साल में इसमें 300 रुपए की कटौती हुई है.कोलकाता की बात करे तो  घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 829 रुपए हो गई है. मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 802.50 रुपए हो गई है. यहां भी एक साल में 300 रुपए गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है और  चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपए हो गई है. यहां पर एक साल पहले दाम 1118.50 रुपए थे.

Read also- CM नायब सिंह सैनी बोले- “विपक्षी गुट ‘INDIA’ भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए वोट मांगता है”

कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता- देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 30.5 रुपए की गिरावट की गई है और दाम 1764.50 रुपए हो गए हैं.अगर बात करें कोलकाता की तो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 32 रुपए की गिरावट की गई है और दाम 1879 रुपए हो गए हैं.मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 31.5 रुपए की गिरावट की गई है और दाम 1717.50 रुपए हो गए हैं. बीते एक साल में इसमें 262.5 रुपए की कटौती गई है. चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 30.5 रुपए की गिरावट की गई है और दाम 1930 रुपए हो गए हैं. बीते एक साल में इसमें 262.5 रुपए की कटौती गई है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *