PM Modi Ukraine Visit :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे के बाद यूक्रेन के दौरे पर हैं। वह स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंचे।पीएम मोदी करीब दस घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद कीव पहुंचे।पीएम मोदी ने कीव पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की।बाद में यूक्रेन के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास मैरिंस्की पैलेस में पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात हुई।यहां पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ।
Read also-राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से किया स्वागत
राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि युद्ध की विभीषिका से दुख होता है।युद्ध बच्चों के लिए विनाशकारी है।पीएम मोदी ने कहा कि भारत और यूक्रेन के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है।पीएम मोदी ने कहा कि युद्ध से समस्या का समाधान नहीं होता है।बातचीत और कूटनीति से समस्या हल होती है।पीएम मोदी ने कहा कि दोनों पक्ष आपस में बातचीत शुरू करें।पीएम मोदी ने कहा कि बिना समय गंवाए रूस-यूक्रेन बात करें। प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि ‘शांति के प्रयास में भारत सक्रिय भूमिका निभाएगा।पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे में दोनों देशों के बीच 4 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। दोनों देश मानवीय मदद, कृषि, फूड और सांस्कृतिक क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।
Read also-कीव में प्रधानमंत्री मोदी और जेलेंस्की के बीच बातचीत के बाद भारत-यूक्रेन में चार करार हुए
पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा पर पूरी दुनिया की नजर रही है।संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने में योगदान देगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter