Delhi: CM केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, शीशमहल का दिखाया मॉडल

Delhi: BJP's protest against CM Kejriwal, model of Sheesh Mahal shown, Delhi news in hindi, Political news in hindi, Aam Aadmi Party, Bjp, Totaltv news in hindi

Delhi: शराब घोटाले में आरोपों को लेकर दिल्ली बीजेपी ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल और एएपी के खिलाफ नारेबाजी की। पार्टी ने केजरीवाल के कथित शीशमहल के मॉडल की प्रदर्शनी भी लगाई। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक ये केजरीवाल के भ्रष्टाचार का मॉडल है। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता लालकिले से अक्षरधाम तक सब देख सकती है, तो शीशमहल क्यों नहीं।

Read Also: Delhi: आठवीं क्लास के छात्र के साथ दुष्कर्म, पीड़िता की मां ने बताई आपबीती

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ये शीशमहल जनता की गाढ़ी कमाई की लूट से तैयार हुआ है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि इस शीशमहल में करोड़ों के दरवाज़े, खिड़की और परदे लगे हैं। कपिल मिश्रा के मुताबिक जो आदमी एक कमरे में रहने की बातें करता था, उसने शराब से शीशमहल बनाया, और शीशमहल से तिहाड़ पहुंचा।


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इशारा करते हुए कहा कि ये है अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का म़ॉडल। जिस राजमहल में वो रहते हैं, उस राजमहल को जनता को देखने की अनुमति नहीं है। दिल्ली की जनता लालकिला, कुतुबमीनार, कर्तव्य पथ, अक्षरधाम मंदिर सब देख सकती है, ले्किन अपने मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार का मॉडल देखना चाहती है। हमने यहां दिखाया है कि अरविंद केजरीवाल ने कैसे दिल्ली की जनता को लूट के, उनकी गाढ़ी कमाई को लूट के ये अपना भ्रष्टाचारी शीशमहल बनाया है। शराब की दलाली करके कैसे पैसे कमाए गए हैं, ये दिखाने का प्रयास हम कर रहे हैं और बता रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को धोखा दिया है, दिल्ली को लूटने का काम किया है।

Read Also: Article 370: खड़गे के तीखे बयान पर सुधांशु त्रिवेदी ने किया पलटवार, कहा कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा खो चुकी है

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि यहां पर आज अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार की प्रदर्शनी लगी है। लोगों में क्रेज है, केजरीवाल का जो शीशमहल बना था, लोग उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं। कैसे करोड़ों रुपये के कमोड, करोड़ों रुपये के दरवाजे, खिड़की, परदे और ये वल्गर करप्शन की ये एक्जीबिशन जो केजरीवाल ने दिल्ली की छाती पर बनाई थी, उसे आज दिल्ली वाले अपनी आंखों से देख रहे हैं और एक ही बात कह रहे हैं, इसने जीवन में जो भी बोला, वो झूठ बोला। एक कमरे में रहने की बात करने वाला शीशमहल बना के रह रहा था, इसीलिए शराब से शीशमहल और शीशमहल से तिहाड़, यही है केजरीवाल की कहानी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *