रजनीकांत के पुराने छात्रों वाले बयान पर भूचाल… सियासी पार्टियों ने घेरा

Political News: Chaos over Rajinikanth's statement about old students... Political parties surrounded, Dmk leaders on rajinikanth, dmk leaders, rajinikanth, rajinikanth news, rajinikanth political party, rajinikanth politics, rajinikanth politics news today, rajinikanth statement today, tamil nadu, India News in Hindi, Latest India News Updates, #DMK4TN, #BJPGovernment, #Rajnikanth, #DMKLeader, #TamilnaduNews, #MKStalin, #politics, #political-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Political News: फिल्म अभिनेता रजनीकांत का बयान से तमिलनाडु में सियासी भूचाल बना हुआ है। रजनीकांत के बयान पर DMK पार्टी के नेताओं ने उन्हें घेर लिया है। रजनीकांत ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने सीधे DMK पार्टी और एम स्टालिन पर निशाना साधा है। उनके इस बयान पर DMK पार्टी ने भी रजनीकांत पर पलटवार किया है।

Read Also: आमिर खान को है किसी के साथ की जरूरत… क्या 59 की उम्र में फिर बनेगा दुल्हा?

बता दें कि रजनीकांत एक पुस्तक विमोचन समारोह में गए हुए थे और वहां उन्होंने एम स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक स्कूल में शिक्षक को नए बच्चों को संभालने में कोई परेशानी नहीं होती है बल्कि पुराने छात्रों को संभालने में परेशानी होती है। उन्होंने आगे कहा कि पुराने छात्र सामान्य नहीं होते हैं वो तो रैंक प्राप्त करने वाले होते हैं और कक्षा को नहीं छोड़ेंगे। रजनीकांत ने दुरई मुरुगन पर हमला बोला और कहा कि दुरई मुरुगन से कुछ भी पूछ लो वह अच्छा ही कहेंगे और हम भ्रमित हो जाते है कि ये खुशी से कह रहे है या फिर निराशा से।

रजनीकांत की पुराने छात्रों वाली टिप्पणी पर दुरई मुरुगन ने कहा कि ठीक वैसा ही है जैसे फिल्मों में है। पुराने अभिनेताओं के फिल्मों में अभिनय के कारण नए अभिनेता नहीं आ पा रहे क्योंकि पुराने नेता सारे दांत टूटने, दाढ़ी बढ़ने और मरणासन्न अवस्था में भी फिल्मों में अभिनय कर रहें हैं जिसकी वजह से नए युवा कलाकारों को मौका ही नहीं मिल पा रहा है। दुरई मुरुगन के इस बयान पर रजनीकांत ने कहा कि वह मेरे पुराने दोस्त हैं उन्होंने जो कुछ भी कहा वह मुद्दा नहीं है हमारी दोस्ती हमेशा ऐसे ही जारी रहेगी।

Read Also: पहली लिस्ट वापस लेकर BJP ने की दूसरी लिस्ट जारी… जानें नए उम्मीदवारों के नाम

BJP नेता ने किया दुरई मुरुगन का समर्थन- रजनीकांत के बयान को लेकर BJP नेता और तमिलनाडू की मंत्री डॉ तमिलिसाई साउंडराजन ने कहा कि DMK पार्टी को खड़ा करने और उसे मजबूत बनाने में दुरई मुरुगन जैसे नेताओं की मेहनत है। उन्होंने रजनीकांत के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि किसी को भी वरिष्ठ नेताओं का अपमान नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं दुरई मुरुगन का समर्थन करती हूं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *