Odisha: मौसम विभाग ने शनिवार यानी की आज 31 अगस्त को तीन दक्षिणी जिलों मलकानगिरी, कोरापुट और गजपति में भारी बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी भुवनेश्वर की डायरेक्टर मनोरमा मोहंती ने आने वाले दिनों में ओडिशा के मौसम के बारे में विस्तार से बताया।
Read Also: आरजी कर अस्पताल के डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी, जांच में खामियों पर पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की कर रहे मांग
बता दें, आज यानी 31 अगस्त को राज्य के ज्यादातर जिलों में फुहारें पड़ सकती हैं। गजपति, मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा और नबरंगपुर जिलों में तेज बारिश हो सकती है। नुआपाड़ा, बोलनगीर, कालाहांडी, कंधमाल और गंजम में भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। Odisha
Read Also: धूप के साथ दिखेंगे बादल! क्या सितंबर में मिलेगा गर्मी से राहत?
एक सितंबर को ओडिशा के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं।मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, कालाहांडी, नुआपाड़ा, बोलंगीर और बरगढ़ जिलों में दो सितंबर के बाद से भारी बारिश के आसार नहीं हैं। दो से पांच सितंबर के बीच बारिश में कमी आ सकती है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter