विश्व पत्र लेखन दिवस: मोबाइल के आने से पत्राचार का बना इतिहास, अब बस यादें बनकर रह गया पत्र लेखन

World Letter Writing Day: History of correspondence was made with the advent of mobile, now letter writing has become just a memory.

World Letter Writing Day: आम जनता के हाथों में मोबाइल आने से पहले का वो समय ऐसा था जब हम अपनी खबर देने के लिए अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को पत्र लिखा करते थे। पहले के समय में न तो मोबाइल फोन थे और न ही इतनी सुख सुविधाएं थी लेकिन फिर भी एक पत्र लिखकर लोग अपने प्रियजनों का हाल चाल पूछ लेते थे। उस समय पत्र को पहुंचने में कई दिन लग जाते थे लेकिन आज हर घर मोबाइल है और किसी को भी कोई सूचना पहुंचाने में केवल कुछ सेकेंड मात्र का समय लगता है।

Read Also: Ganesh Chaturthi 2024: इस साल 7 सितंबर को है गणेश चतुर्थी, जानिए गणेश स्थापना और मूर्ति विसर्जन का शुभ मुहूर्त ?

आपको बता दें, आज की युवा पीढ़ी पत्र लेखन की इस अद्भुत कला को लगभग भूल ही चुकी है और उन्हें इसके महत्व का कोई ज्ञान नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विश्व में पत्र लेखन के महत्व को याद दिलाने के लिए हर साल 1 सितंबर को विश्व पत्र लेखन दिवस मनाया जाता है। पहले जब अपनों के पत्र मिला करते थे लोग उसे पढ़कर भावुक हो जाते थे, क्योंकि महीनों बाद किसी की हाल खबर मिलती थी। आधुनिक तकनीक ने आज हर काम को आसान बना दिया है। अगर किसी को कोई जानकारी देनी हो तो  SMS का इस्तेमाल किया जाता है। व्हाट्सएप, वीडियो कॉल, इन सभी के आने से पत्र विलुप्त हो चुके हैं।

कहां से हुई विश्व पत्र दिवस की उत्पत्ति-  विश्व में पत्र लेखन के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए 2014 में ऑस्ट्रेलिया के एक फोटोग्राफर और लेखक रिचर्ड सिम्पकिन ने की थी। तब से हर साल 1 सितंबर को विश्व पत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन की स्थापना का मुख्य उद्देश्य हस्तलिखित संचार कला को बढ़ावा देना और लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़ कर रखना है। आज सभी हस्तलिखत संचार को भूल चुके हैं इसलिए इस दिन का विशेष महत्व है।

Read Also: Brain Memory: कैसे हमारे दिमाग में सालों तक जिंदा रहती हैं यादें, जानिए मानव मस्तिष्क का ये राज

पत्र लेखन के महत्व से हम सभी अनजान है लेकिन किसी भी रिश्ते में मजबूती का सबसे बड़ा साधन पत्र ही हुआ करता था। पत्र लिखकर सूचना साझा करने से आपके पास आपके प्रियजन की एक निशानी रहती है जो पूरे जीवन के लिए आपके पास रहती है। यह आपको आपके अपनों से जोड़े रखता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *