मलयालम एक्टर जयसूर्या ने अपने खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों का खंडन किया और कहा कि इन आरोपों ने उन्हें उनके परिवार और उनके करीबी लोगों को झकझोर कर रख दिया है। जयसूर्या पिछले एक महीने से अपने परिवार के साथ अमेरिका में रह रहे हैं। यौन उत्पीड़न के मामले पर उन्होंने कहा कि वे कानूनी तौर पर आरोपों का सामना करेंगे और उनके वकील उनके वापस लौटने तक उनके खिलाफ मामलों की कार्यवाही करेंगे।
उन्होंने कहा ने कहा कि मेरी निजी कारण से मेरा परिवार और मैं पिछले एक महीने से अमेरिका में हैं और इस दौरान मेरे खिलाफ यौन उत्पीड़न के दो झूठे आरोप लगाए गए हैं। इसने मुझे, मेरे परिवार और मेरे करीब रहने वाले सभी लोगों को तोड़ दिया है।जयसूर्या ने 31 अगस्त को अपने जन्मदिन पर बधाई देने वाले सभी लोगों का आभार जताते हुए फेसबुक पेज पर पोस्ट किया।
Read also- जींद में आज होगी BJP की बड़ी चुनावी रैली, CM सैनी समेत कई दिग्गज भरेंगे हुंकार
Read also- कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में सिंगर श्रेया घोषाल ने रद्द किया अपना कॉन्सर्ट
उन्होंने आगे कहा कि मेरी कानूनी टीम इस मामले से जुड़ी बाकी कार्यवाही देखेगी। जिस किसी के पास विवेक की कमी है उसके लिए झूठे आरोप लगाना आसान है। मैं केवल ये आशा करता हूं कि किसी को ये एहसास हो कि उत्पीड़न के झूठे आरोप का सामना करना उत्पीड़न जितना ही दर्दनाक है। झूठ हमेशा सच से तेज चलता है, लेकिन मेरा मानना है कि सच की जीत होगी। उन्होंने लिखा “मैं यहां अपना काम पूरा करते ही वापस आ जाऊंगा। मेरी बेगुनाही साबित करने के लिए सभी कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी। मुझे हमारी न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।
जयसूर्या के खिलाफ पहली एफआईआर 28 अगस्त को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (महिला पर हमला या उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस ने दर्ज कराई थी। एक्ट्रेस जयसूर्या के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.एक्ट्रेस ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि 2013 में एक प्रोजेक्ट पर काम करते समय इन लोगों ने उन्हें शारीरिक और मेंटली रूप से प्रताड़ित किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
