हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जींद में आज BJP की बड़ी चुनावी रैली होगी। पार्टी की जन आशीर्वाद रैली के मंच पर मुख्यमंत्री नायब सैनी और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली समेत कई दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगेगा और एक के बाद एक वे सभी हुंकार भरते नजर आएंगे। वहीं टिकटों को लेकर मचे घमासान को लेकर BJP के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जींद दौरा रद्द हो गया है।
Read Also: Paris Paralympics 2024: महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रुबीना फ्रांसिस ने जीता कांस्य पदक, PM और राष्ट्रपति ने दी बधाई
आपको बता दें, जींद में रविवार को होने वाली BJP की जन आशीर्वाद रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब बस नेताओं के मंच पर हुंकार भरने की देर है। CM सैनी और प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता आज होने वाली इस रैली में विपक्ष पर जमकर बरसेंगे। इसके साथ ही जनता का आशीर्वाद लेकर वोटों की अपील करते भी नजर आएंगे। प्रदेश में जारी चुनावी संग्राम के बीच सियासी दलों के द्वारा दावों और वादों का झड़ी लगाई जा रही है। इसके दूसरी ओर टिकट दावेदारों के दिल की धड़कनें तेज हो रही हैं किसे टिकट मिलेगा और किसका पत्ता कटेगा ये सवाल उनकी नींद उड़ाए हुए है। अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने के साथ सियासी दलों को अब चुनाव प्रचार का अतिरिक्त समय भी मिल गया है। वहीं चुनाव तारीख बदले जाने पर प्रदेश में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। बता दें, विधानसभा चुनाव के लिए मतदान अब 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को होगा, वहीं मतगणना 4 अक्टूबर की जगह अब 8 अक्टूबर को होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter