एलियंस की तलाश को लेकर दुनियाभर में रिसर्च जारी, वैज्ञानिकों ने इस तरीके से खंगालीं 1300 आकाशगंगाएं    

Aliens in World:

Aliens in World: क्या ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा कहीं किसी और ग्रह पर जीवन संभव है ।कई सालों से वैज्ञानिक इसी तलाश में लगे हुए है । फिलहाल अभी  वैज्ञानिकों को इसमें सफलता नहीं  मिली है।दुनियाभर में वैज्ञानिक एलियंस’ की तलाश में लगातार रिसर्च करते रहते है। पृथ्वी के बाहर में वैज्ञानिक ऐसे सिग्नल ढूँढ रहे है। जो दूसरी सभ्यता को संकेत देते है। हाल में साइंटिस्ट ने नई रिसर्च कर 1300 से ज्यादा आकाशगंगाओं (Galaxy) को  खंगाला है।  वैज्ञानिकों ने हाइड्रोजन उत्सर्जन करने वाली फ्रीक्वेंसी में दूसरी  दुनिया के सिग्नल ढूंढने की कोशिश की,

Read also- Paralympics 2024: हरियाणा के लाल नितेश ने किया कमाल, भारत की झोली में डाला गोल्ड मेडल  

ऐसे खोजे जा सकेंगे एलियन- SETI को एलियंस का पता लगाते हुए 64 साल से भी ज्यादा समय बीत चुका है। SETI का अधिकतम समय  आकाशगंगा जिसे मिल्‍की-वे (Milky way) कहा जाता है, उसी पर फोकस रहा है। हालांकि अब SETI के साइंटिस्‍ट दूसरी आकाशगंगाओं में एक्‍स्‍ट्राटेरिस्‍ट्र‍ियल सिग्‍नल तलाश रहे हैं। अक्सर जब हम एलियंस के बारे मे सोचते है तब हम टेलीस्कोप के माध्यम से ही एलियंस के संकेत का पता लगाने की कोशिश करते है ।

एलियंस की दुनिया यानी एडवांस सिविलाइजेशन को इंटरस्टेलर स्पेसक्रॉफ्ट और कम्युनिकेशन के तौर पर दिखाया जाता है ।निकोलाई कार्दशेव और बाद में ग्रे (2020) एलियंस की टेक्नोलॉजी की ताकत का पता लगाने के लिए कार्दशेव स्केल लाए ।

Read also- गौ तस्करी के शक में मासूम की मौत, पिता ने लगाया साजिश के तहत हत्या का आरोप

आपको बता दें कि साल 2023 में भी ताइवान की नेशनल चुंग हसिंग यूनिवर्सिटी से यूरी अनो ने सुझाव दिया कि पृथ्वी के तीन अरब प्रकाश वर्ष के अंदर एक से ज्यादा सिविलाइजेशन नहीं हो सकती है, जो कि मिल्की वे में 7.7 x 10^26W से ऊपर की पावर के साथ एक रेडियो ट्रांसमीटर की ओर इशारा कर रहा है. इन  विचारों के बावजूद पृथ्वी से परे एलियंस की दुनिया से संभावित सिग्नल का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

मील का पत्थर साबित होगी ये रिसर्च-  वैज्ञानिकों को फिलहाल इस रिसर्च में खासा कामयाबी हासिल नहीं हुई है। लेकिन यह रिसर्च मील का पत्थर साबित होगी । भविष्य में जैसे-जैसे हमारी टेक्नोलॉजी और समझ बढ़ती जाएगी, हम और भी दूर और ज्यादा साफ तौर पर सिग्नल को पकड़ सकेंगे । आने वाले कुछ दशकों में हमें ब्रह्मांड में एलियंस की किसी सिविलाइजेशन का पता चल आसानी से चल सकेगा ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *