उत्तराखंड का मौसम लेने वाला है नया रूख, IMD ने दी लोगों को चेतावनी

Weather Update: Weather of Uttarakhand is going to take a new direction, IMD warns people, Jharkhand monsoon, Jharkhand weather update, rain in Jharkhand, rain in Ranchi, Ranchi weather, Jharkhand weather, Jharkhand rain update, Jharkhand me kab Hogi Barish, Jharkhand me aaj kahan hogi Barish, Jharkhand me Barish ka update, Jharkhand ka Mausam, Ranchi Ka Mausaum, #Jharkhand, #jharkhandnews, #weather, #WeatherUpdate, #weatherforecast, #WeatherAlert, #barish, #barishkamosam, #mausam, #Ranchi, #ranchijharkhand, #RanchiNews, #UttarakhandNews, #uttarakhand, #nainital, #IMD-youtube-facebook-twitter-amazon-google-weather-general knowledge-business-totaltv live, total news in hindi

Aaj ka Mausam: उत्तराखंड में आज यानी बुधवार 4 सितंबर को राज्य के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है। देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप से तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी और उमस उत्पन्न हो सकती है।

Read Also: हरियाणा विधानसभा चुनाव में AAP से गठबंधन कर सकती है कांग्रेस, दीपक बाबरिया ने दी ये जानकारी

बता दें, राज्य में बारिश और भूस्खलन के चलते 123 सड़क मार्ग बंद कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग से लेकर ग्रामीण राजमार्ग इसमें शामिल हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, देहरादून जिला सबसे अधिक प्रभावित है क्योंकि 21 ग्रामीण मोटर मार्ग और दो राज्यमार्ग बंद हैं। पिथौरागढ़ में 19 मार्ग बंद हैं, पौड़ी गढ़वाल 18 मार्ग, रुद्रप्रयाग 11 मार्ग, टिहरी 15 मार्ग और उत्तरकाशी 11 मार्ग। बागेश्वर में सात सड़कें बंद हैं, अल्मोड़ा में चार, चमोली और नैनीताल में तीन-तीन सड़कें, ऊधमसिंह नगर में दो सड़कें और चंपावत में एक सड़क है।

दरअसल, बंगाल की खाड़ी से निकलता साइक्लोनिक सर्कुलेशन और झारखंड से निकलता साउथ वेस्ट मानसून दोनों सक्रिय हैं। बीते 24 घंटे में राजधानी रांची में हल्की बारिश हुई। यहाँ सबसे गर्म स्थान बोकारो में 35.5 डिग्री था, जबकि सबसे ठंडा स्थान रांची में 23.0 डिग्री था। गुमला में 27.6 मिमी की सबसे अधिक वर्षा हुई।

Read Also: PM मोदी ने ब्रुनेई में किया भारतीय उच्चायोग के नए चांसरी परिसर का उद्घाटन

जब बात मौसम की आती है तो आज पूरे राज्य में बहुत बारिश हो सकती है। रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन का राज्य पर व्यापक असर होने वाला है। वर्षा के साथ कुछ जिलों में वज्रपात की आशंका है, इसलिए लोगों को काफी सतर्क रहना चाहिए। इससे संबंधित एक येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार 4 सितंबर को राज्य भर में भारी बारिश हो सकती है। बारिश और वज्रपात के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है, इसलिए लोग बहुत सतर्क रहें और चेतावनी को हल्के में न लें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *