चंडीगढ़– हरियाणा सरकार ने भले ही वीकेंड लॉकडाउन से दुकानदारों और व्यापारियों को राहत दे दी है, लेकिन उनका गुस्सा सरकार के प्रति कम नही हुआ है। व्यापारियों का कहना है कि ये कोई राहत नही है, पहले शनिवार-रविवार लॉकडाउन था अब सोमवार और मंगलवार को है। दोनों स्थितियों में व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। उनके लिए रोजी-रोटी का संकट पैदा हो रहा है। इसलिए व्यापारी अभी भी दो दिन के लॉकडाउन का अलग-अलग जिलों में विरोध कर रहे हैं और सरकार के आदेश को तुगलकी फरमान बता रहे हैं।
सिरसा में विरोध !
रोहतक में विरोध !
Also Read- हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद, बीजेपी नेता के बेटे पर सरेआम चली गोली !
कुरुक्षेत्र में भी विरोध
सोनीपत के व्यापारियों में भी रोष
सोमवार-मंगलवार को बाजार बंद रखने के फैसले के विरोध में सोनीपत में व्यापारियों में जबरदस्त रोष है। सरकार के इस आदेश को व्यापारियों ने तुगलकी फरमान करार देते हुए धरने पर बैठ गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि इस आदेश से उनका काम धंधा चौपट हो जाएगा। व्यापारियों ने सरकार से 1 दिन का लॉक डाउन करने की मांग की।
अब देखना होगा कि प्रदेशभर में दो दिनों के लॉकडाउन के भीषण विरोध के बाद सरकार का अगला कदम क्या होता है। सरकार एक दिन का लॉकडाउन करेगी या फिर सातों दिन बाजार खुलेंगे अब इसका इंतजार करना होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
