Deepika Padukone News: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा दीपिका पादुकोण 8 सितंबर को मां बनी हैं। दीपिका ने बेटी को जन्म दिया है।एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को रविवार को मुंबई के एच. एन. रिलायंस अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।एक हफ्ते पहले उन्होंने इसी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था। पति रणवीर सिंह के साथ उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।राम-लीला”, “बाजीराव मस्तानी” और “83” जैसी फिल्मों में साथ काम करने वाले बॉलीवुड के ये सितारे आठ सितंबर को बेटी के माता-पिता बने थे।
Read also- अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- ‘दो दिन बाद CM पद से दूंगा इस्तीफा’
सोशल मीडिया में वीडियों वायरल- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दीपिका और रणवीर की कार रविवार दोपहर को अस्पताल से बाहर निकलती देखी गई।जब उनकी कार अस्पताल के बाहर जमा हुए पैपराजी के पास से गुजरी, तो न तो नई मां और न ही नए पिता दिखाई दिए।एक और वीडियो में मुंबई में बारिश के बीच उनकी कार बांद्रा में उनके अपार्टमेंट की बिल्डिंग में आती दिखाई दी।
Read Also: Meerut Building Collapse: मेरठ में गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, 10 लोगों की मौत, कई दबे
दीपिका ने इंस्टाग्राम में की पोस्ट – इससे पहले दिन में दीपिका ने अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल अपडेट किया।फ़ीड, डकार, स्लीप, रिपीट,” नई मां के बायो में लिखा था।बेटी को जन्म देने से एक दिन पहले दोनों ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए थे।बॉलीवुड की इस जोड़ी ने 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी की थी।
