Jagdeep Dhankhar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में आरक्षण खत्म करने को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद से सियासी गलियारों में हलचल मचनी शुरू हो गई थी। राहुल गांधी के इस बयान पर उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रतिक्रिया दी है। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इसका जिक्र करते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की ओर से की गई ऐसी टिप्पणी “संविधान विरोधी मानसिकता” को दिखाता है। साथ ही उन्होनें ये भी कहा कि भारत के संविधान के बारे में जागरूकता की और ज्यादा जरूरत है क्योंकि कुछ लोग इसकी आत्मा को भूल गए हैं।
Read Also: CM केजरीवाल के इस्तीफे पर वीरेंद्र सचदेवा ने दी ये प्रतिक्रिया, सूबे मेें गरमाई सियासत
दरअसल, कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान भारत में आरक्षण का जिक्र किया था, जिसमें उन्होनें कहा था कि भारत में असमानता है, अगर असमानता और सामाजिक भेदभाव को समाप्त करना है तो आरक्षण खत्म करने पर विचार करना होगा। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब राहुल गांधी को इस बयान को लेकर घेरे में लिया गया हैं। मायावती ने इस बयान का विरोध किया था। केंद्रिय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला था। इस बयान पर कांग्रेस पर चौतरफा हमला हुआ।
Read Also: Navy Officers Walk in World : भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारी समुद्री मार्ग से करेगी दुनिया की सैर
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान के बाद वार पलटवार तेज हो गया। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखते हुए पलटवार किया है। पवन खेड़ा ने लिखा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ क्या SC, ST और OBC के लिए आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाने की राहुल गांधी की मांग का समर्थन करते हैं? साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी SC, ST और OBCके लिए आरक्षण पर 50% की सीमा को हटाने की मांग की है। क्या वह कांग्रेस की इस मांग का समर्थन करते हैं?
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
