लखनऊ- देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को 84 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहे दिया। उनके निधन की जानकारी उनके बेटे ने ट्विटर के जरिए दी। वहीं उनके निधन के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई। दिवंगत प्रणब मुखर्जी की याद में सभी बड़े नेताओं ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट करके उनके निधन को देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी का निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है। वह सार्वजनिक जीवन में शुचिता, पारदर्शिता एवं स्पष्टवादिता की प्रतिमूर्ति थे। परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परमधाम में स्थान दें। ॐ शांति!”
पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी का निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है।
वह सार्वजनिक जीवन में शुचिता, पारदर्शिता एवं स्पष्टवादिता की प्रतिमूर्ति थे।
परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परमधाम में स्थान दें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 31, 2020
बता दें कि दिल्ली के सेना अस्पताल में लंबे समय से पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का इलाज चल रहा था। सूचना के मुताबिक गिरने के कारण उन्हें ब्रेन सर्जरी के लिए एडमिट करवाया गया था। जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। तो सोमवार यानी आज सुबह ही हेल्थ बुलेटिन में उनके फेफड़ों में भी इंफेक्शन बताया गया था। लंबे समय से वे वेंटीलेटर पर थे। आज शाम 5.50 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
Also Read- पूर्व राष्ट्रपति Pranab Mukherjee का निधन, लंबे समय से थे वेंटीलेटर पर
उनके बेटे अभिजित ने लिखा कि, “बहुत ही दुखी मन के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी डॉक्टरों और अस्पताल की जीतोड़ कोशिश के बावजूद अब हमारे बीच नहीं रहे। सभी भारतवासियों के लिए दुआएं और प्रार्थना। सभी का शुक्रिया।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
