तेंदुए के हमले में मंदिर के पुजारी की मौत, 10 दिनों में 6 लोगों ने गवाईं जान

Rajasthan: Temple priest dies in leopard attack, 6 people lost their lives in 10 days, Leopards in Udaipur, Udaipur news, Udaipur ki khabren, Rajasthan News, news of rajasthan, rajasthan crime news, rajasthan police, rajasthan police #leopard, #udaipur, #rajasthan, #RajasthanNews, #CrimeNews, #policeman, #LeopardAttack, #predatoralert, #wildlife, #feartheleopard, #junglenightmare, #SurvivalInstincts, #roaroftheleopard, #HuntOrBeHunted, #kingofthejungle, #NatureThrills

Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके में तेंदुए के हमले में एक मंदिर के पुजारी की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे इलाके में मरने वालों की कुल संख्या छह हो गई है। सोमवार 30 सितंबर को विष्णु गिरि मंदिर के बाहर सो रहे थे तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। बाद में, क्षत-विक्षत शव पास के जंगल में मिला। Rajasthan: 

Read Also: Bihar News: मामूली विवाद में दुकानदार ने मारी व्यक्ति के सिर में गोली

बीते 10 दिनों में तेंदुए के हमले में छह इंसानों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हुए हैं। तेंदुए के लगातार हमले से इलाके के लोगों दहशत फैल गई है। हालांकि शनिवार देर रात गोगुंदा के वन एरिया में एक पैंथर पकड़ा गया। तेंदुओं के हमलों को देखते हुए कई जगह पिंजड़े भी लगाए गए हैं जिसमें अब तक चार तेंदुए पकड़े जा चुके हैं।

Read Also: एक्शन में AAP, नेताओं के साथ CM आतिशी ने किया सड़कों का निरीक्षण

वन्यजीव डीएफओ अजय चित्तौड़ ने बताया कि अभी तक टोटल छह लोगों की मौत हो गई है, जिसमें आज मंदिर के पुजारी की मौत भी शामिल है। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर पुजारी का शव मिला उसके साथ ही और भी स्थानों पर पिंजड़े लगा दिए गए है। अभी तक चार तेंदुए पकड़े जा चुके हैं और मरने वालों की संख्या 6 है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *