Jammu Kashmir Assembly Elections: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार यानी की आज 1 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी फेज में सुबह 11 बजे तक 28.12 फीसदी वोटिंग हुई। इससे पहले चुनाव आयोग ने कहा कि जम्मू कश्मीर चुनाव के आखिरी फेज में सुबह 9 बजे तक 11.60 फीसदी मतदान हुआ।
Read Also: घाटा या मुनाफा- वित्त वर्ष 2024-25 में लगातार तीसरी तिमाही में लघु योजनाओं पर ब्याज दरें स्थिर…
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी और तीसरे फेज की वोटिंग मंगलवार 1 अक्टूबर की सुबह 7 बजे शुरू हुई। सात जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। आखिरी राउंड में 39.18 लाख वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। उत्तरी कश्मीर के तीन सीमावर्ती जिलों बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा में वोटिंग जारी है।
Read Also: Govinda Shot By Gun: सुपरस्टार गोविंदा को पैर में लगी गोली, ICU में भर्ती
तीसरे फेज की 40 सीटों में से 24 जम्मू डिवीजन और 16 कश्मीर घाटी की हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक आखिरी फेज में 415 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 387 पुरुष और 28 महिला उम्मीदवार हैं। इस फेज में संसद हमले का मास्टरमाइंड अफजल गुरु का बड़ा भाई एजाज अहमद गुरु भी चुनाव लड़ रहा है। एजाज गुरु सोपोर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं। जबकि नॉर्थ कश्मीर की लंगाटे सीट से इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद अहमद शेख चुनाव लड़ रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
