Govinda Shot By Gun: सुपरस्टार गोविंदा को पैर में लगी गोली, ICU में भर्ती

Govinda Shot By Gun: Superstar Govinda shot in the leg, admitted to ICU, Govinda, Govinda gun, Govinda accident, Govinda goli, Govinda misfire, govinda ICU, govinda hospitalize, govinda critical, Govinda, Govinda gun, Govinda accident, Govinda goli, Govinda misfire, Govinda ICU, Govinda hospitalized, Govinda critical, #govinda, #govindamovie, #govindagun, #revolver, #hospital, #misfire, #ICU, #gun

Govinda Shot By Gun:  बॉलीवुड एक्टर गोविंदा चोटिल हो गए हैं। उन्हें अपने ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई है। जिसके बाद उन्हें CRITI केयर अस्पताल में भर्ती कराया है। ये घटना आज यानी 1 अक्टूबर की सुबह पौने 5 बजे की है, जब वो सुबह कहीं जाने के लिए अपना रिवॉल्वर साफ कर रहे थे।

Read Also: दिल्ली पुलिस की हिरासत में जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक समेत 120 समर्थक, लद्दाक से आ रहे थे दिल्ली

पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही फौरन पुलिस वहां पंहुची और गोविंदा के रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया। जांच के मुताबिक गोली लगने से गोविंदा के पैर से काफी खून बह गया है, जिसकी वजह से डॉक्टर्स उनकी हालत गंभीर बता रहे हैं। फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल अस्पताल के आईसीओ वार्ड में एडमिट हैं, अस्पताल से उनकी बेटी का कहना है कि पहले से अब सेहत कुछ बेहतर हैं। वहीं जिस समय ये हादसा हुआ उस समय गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा मुंबई में नहीं थीं लेकिन जैसे ही उन्हें गोली लगने की खबर मिली वैसे ही वो मुंबई के लिए रवाना हो गईं।

Read Also: मस्जिद गिराने की मांग को लेकर हिंदू संगठन ने निकाली यात्रा, ‘जय श्री राम’ के नारे से गूंजा इलाका

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ हादसा हो गया है। एक्टर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे तभी गोली चली और गोविंदा के पैर में लग गई। पुलिस ने ये जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 60 साल के गोविंदा को इलाज के लिए नजदीकी क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया। अभिनेता के प्रबंधक ने कहा, कोलकाता में एक शो के लिए जाने के लिए हमारी सुबह छह बजे की फ्लाइट थी और मैं हवाई अड्डे पर पहुंच गया था। गोविंदा जी अपने घर से हवाईअड्डे के लिए निकलने वाले थे तभी ये हादसा हुआ। अभिनेता के प्रबंधक ने कहा, रिवॉल्वर जाहिरा तौर पर अलमारी में रखते समय गिर गई और फायर हो गई। ये भगवान की कृपा है कि गोविंदा जी को सिर्फ पैर में चोट लगी है और घबराने की कोई बात नहीं है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *