दिल्ली-NCR में बारिश नहीं होने से लोग गर्मियों का सामना कर रहे हैं। दिल्लीवासी गर्मी से बेहाल हैं, हालांकि मॉनसून अभी भी कई राज्यों में नहीं आया है। यही नहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि कल उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Read Also: CM योगी ने लखनऊ में किया 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ
बता दें कि अक्टूबर में राजधानी दिल्ली में मई-जून की तरह गर्मी होती है। लोग धूप और गर्मी का सामना कर रहे हैं। दिल्ली में पिछले कई दिनों से तेज धूप है। दिल्ली को आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी, मौसम विभाग का कहना है। IMD ने कहा है कि दिल्ली में अभी कुछ दिनों तक गर्म रहेगा। आज दिल्ली में अधिकतम 35 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री तापमान रहने की संभावना है।
Read Also: AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत 3 विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज
इसके साथ ही आपकों बता दें कि केरल में भी बारिश होने से मौसम अच्छा है। इडुक्की, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो मौसम विभाग ने जारी किया है। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और वायनाड में 8 अक्टूबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। वर्षा मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मध्यम से भारी हो सकती है। दक्षिण भारत में भी बारिश हो सकती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

