कांग्रेस ने बढ़ते नशे के मुद्दे पर केंद्र समेत मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में करोड़ों की ड्रग्स बरामदगी के आरोपी से मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के नज़दीकी संबंधों का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव से तुंरत उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा लेने की मांग की है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता अभय दुबे भी मौजूद थे। जीतू पटवारी ने कहा कि सिर्फ मध्य प्रदेश नहीं, बल्कि आज पूरा देश ‘उड़ता भारत’ यानी नशे की लत से ग्रस्त युवाओं का देश बनने की दिशा में बढ़ रहा है। देश में कोई भी राज्य नशे की गिरफ्त से अछूता नहीं है। मोदी सरकार ने संसद में एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें बताया गया था कि देश में करीब 40 करोड़ लोग नशा करते हैं और ये संख्या हर साल करीब दो करोड़ दस लाख बढ़ रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार तो नहीं दिए, लेकिन हर वर्ष दो करोड़ नशा करने वाले बना दिए।
Read Also: महिला के वेश में बदमाशों ने की ATM लूटने की कोशिश, अलार्म बजते हुए फरार
भोपाल में पकड़ी गई 1,800 करोड़ रुपए से अधिक की ड्रग्स की फैक्ट्री के मुद्दे को उठाते हुए पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में नशे और उससे जुड़े माफिया को लेकर भयावह स्थिति है। कई राज्यों में ड्रग्स के तार भोपाल में पकड़े गए ड्रग्स रैकेट से जुड़े हैं। ड्रग्स की फैक्ट्री चलाने वाले आरोपी के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ संबंध सार्वजनिक हैं। इससे साफ है कि आरोपी बिना राजनीतिक संरक्षण के इतना बड़ा अपराध नहीं कर सकता है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री मोहन यादव इस तरह की घटनाओं पर चुप हैं। सरकार और पुलिस प्रशासन को भनक भी नहीं लगी। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री तुंरत उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा लें।
Read Also: डिप्रेशन के शिकार हो जाएं सावधान! गम को छुपाना हो सकता है खतरनाक…
पटवारी ने भाजपा नेताओं की वीडियो क्लिप दिखाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कह चुके हैं कि प्रदेश में गली-गली में नशा बिकता है। इसके बाद मऊगंज से भाजपा विधायक शराब माफिया और गुंडों से परेशान होकर पुलिस के सामने साष्टांग लेटने को मजबूर हो गए। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय विश्नोई ने इसे अपने एक्स पर शेयर किया और लिखा है कि पूरी सरकार ही शराब ठेकेदारों के आगे दंडवत है। जब भाजपा नेता ही इस तरह की बातें कर रहे हैं तो फिर इसके लिए किसी और प्रमाण की क्या ज़रूरत है। उन्होंने कहा, भाजपा नेताओं के बच्चे भी नशा करते हैं, इसलिए वे भी इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश आज पूरी तरह से माफियाओं के चंगुल में है। प्रदेश में शराब माफिया, खनिज माफिया, रेत माफिया, प्रशासनिक माफिया समेत तमाम माफिया हावी हैं। मध्य प्रदेश में माफिया की सरकार है और हर तरफ़ उन्हीं का बोलबाला है। नशा माफिया ने हर वर्ग को अपनी चपेट में ले लिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
