Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम के हीरा नगर इलाके में रविवार यानी की आज 13 अक्टूबर को एक शख्स पर दिनदहाड़े फायरिंग की गई। फायरिंग में घायल संदीप को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में बाइक सवार तीन लोग फायरिंग करके मौके से भागते नजर आ रहे हैं।
Read Also: एक्टर सलमान खान ने दी बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि
गोली लगने के बाद राहगीरों ने घायल संदीप को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है। सीसीटीवी में आरोपित मंदीप और उसके दो साथियों को पहले रैकी करते हुए भी देखा गया है। थाना प्रभारी भ्रम प्रकाश ने बताया कि घटना आपसी दुश्मनी का नतीजा है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित पर चार राउंड गोलियां चलाई गईं। हमने गोलियां बरामद कर ली हैं। पीड़ित का इलाज चल रहा है। आरोपितों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter