नए चुने गए BJP विधायकों का पार्टी ऑफिस में किया गया स्वागत

Jammu Kashmir: Newly elected BJP MLAs welcomed in party office, Jammu Kashmir, BJP, MLA, BJP candidate, Congress, Assembly Elections, Elections, Narendra Modi, Rahul Gandhi, #JammuAndKashmir, #jammukashmir, #MLA, #mla2024, #BJPGovernment, #Congress, #CongressParty, #rahulgandhi, #NarendraModi, #election, #assemblyelections2024, #politics

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में बीजेपी के नए चुने गए विधायकों का सोमवार यानी की आज 14 अक्टूबर को पार्टी ऑफिस में स्वागत किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाएं पहनाईं और स्वागत किया। बीजेपी ने चुनावी मैदान में 62 उम्मीदवार उतारे थे जिनमें से 29 जीते। प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने इसे 26 फीसदी वोट शेयर के साथ रिकॉर्ड जीत बताया। Jammu Kashmir

Read Also: RG-Kar विवाद में जूनियर डॉक्टरों ने निकाली कोलकाता में राजभवन तक रैली

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर में शानदार जीत के बाद आज सभी नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड 29 विधायकों के साथ रिकॉर्ड 26 फीसदी जो वोट शेयर हासिल किया है, वो सबसे बड़ा वोट शेयर जम्मू कश्मीर में है।

Read Also: CM भूपेंद्र पटेल ने शुरू किया दो हजार करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट

बीजेपी विधायक शगुन परिहार ने कहा कि ये राष्ट्र और समाज की जीत है जम्मू कश्मीर की आवाम की जीत है। यहां के लोगों की आवाज पहली बार अब जनता में, सदन में गर्जेगी जिसमें हमारे जो है ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को लेके हम लोग आगे बढ़ेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *