RG-Kar विवाद में जूनियर डॉक्टरों ने निकाली कोलकाता में राजभवन तक रैली

West Bengal: Junior doctors take out rally till Raj Bhavan in Kolkata in RG-Kar dispute, RG Kar Case , RG Kar Hospital Case , RG Kar Hospital Doctor Strike , Doctor Strike News , Kolkata News , West Bengal News , Doctor Strike , RG Kar Hospital , RG Kar Hospital Case , Kolkata, #WestBengal, #WestBengalNews, #rgkarmedicalcollege, #RGKarProtest, #hospital, #hospitality, #doctor, #DoctorsProtest, #kolkata, #strike

West Bengal: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के केस में फौैरन और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को राजभवन तक रैली निकाली। West Bengal:

Read Also: CM भूपेंद्र पटेल ने शुरू किया दो हजार करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट

ये रैली धर्मतल्ला के पास डोरिना क्रॉसिंग से शुरू हुआ, जहां जूनियर डॉक्टरों ने उन डॉक्टरों के ग्रुप के लिए एक मंच बनाया था, जो पांच अक्टूबर से अनशन पर हैं। इस रैली में जूनियर डॉक्टरों के सपोर्ट करने के लिए समाज के अलग-अलग तबके के लोग शामिल हुए। मार्च उस बैठक के साथ हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने सीनियर डॉक्टरों के साथ इस मुद्दे पर बात की थी।

Read Also: बहराइच में तनाव के बीच पुलिस अलर्ट, महिलाओं और बच्चों को पहुंचाया सुरक्षित जगह

मीटिंग के संबंध में एक जूनियर डॉक्टर ने कहा, सीनियर डॉक्टरों और सरकार के बीच मीटिंग होगी। जूनियर डॉक्टर इस मीटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे। इसलिए हमारे पास उसकी डिटेल्स नहीं है। हम केवल सरकार को मैसेज दे रहे हैं। इसके हमने साथ ही सीनियर डॉक्टरों से कहा कि हमने जो दस मांगें रखी हैं, चर्चा उनके फेवर में होनी चाहिए। रैली निकाल रहे जूनियर डॉक्टरों का राज्यपाल सी.वी आनंद बोस से मिलने की योजना नहीं है, वे केवल उनके दफ्तर में अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *