Sambhal murder : उत्तर प्रदेश के संभल में पत्नी के अवैध संबंध होने के शक के चलते युवक ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. पहले युवक ने अपनी पत्नी से लड़ाई की. कुछ ही समय बाद युवक ने रसोई में रखा चाकू उठाकर अपनी पत्नी के गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद पति अपने तीन बच्चों और खून से सने चाकू को लेकर चौकी पहुंच गया। बोला साहब! पत्नी बदचलन थी, मैंने उसकी गला काटकर हत्या कर दी। युवक की बातों को सुन पुलिस भौचक रह गई। युवक को हिरासत में लेकर तुरंत मौके की ओर दौड़ पड़ी। सूचना पर थाना प्रभारी, सीओ और एएसपी भी मौके पर पहुंच गए.
Read also- Mutual Funds: म्यूचुअल फंड के लिए भेदिया कारोबार नियम एक नवंबर से होगा लागू, जानिए पूरी डीटेल
पुलिस ने ये जानकारी दी। मृतक महिला की पहचान 27 साल की राखी के तौर पर हुई है।ये वारदात संभल जिले के हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके के सिरसी में हुई। आरोपित सोनू को पुलिस ने सरेंडर करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित सोनू ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध थे जिसकी वजह से उसने हत्या की।
Read also- दिल्ली -NCR में कब तक गर्मी का असर ?, इन राज्यों में भारी बारिश और रेड अलर्ट जारी होने की संभावना
पुलिस के मुताबिक आरोपित ने बताया है कि उसने अपनी पत्नी को बार-बार चेतावनी दी थी लेकिन उसकी बात न मानने की वजह से उसने उसकी हत्या कर दी। मृतक महिला के परिवार वालों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीम और फोरेंसिक यूनिट को वारदात की जगह पर भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।