Rahul Gandhi ने क्यों कहा आरएसएस को भारत का संविधान नहीं बदलने देंगे ?

Rahul Gandhi on RSS

Rahul Gandhi on RSS: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ‘आरएसएस को भारत का संविधान बदलने नहीं देगी।’राहुल गांधी ने अपनी लोकसभा सीट वायनाड के सुल्तान बाथरी में सोमवार को रोड शो किया और फिर लोगों को संबोधित भी किया। राहुल गांधी ने कहा कि एक बीजेपी सांसद ने कहा था कि उनकी पार्टी संविधान बदल देगी।

Read also-कांग्रेस ने हमेशा टुकड़े-टुकड़े गैंग को महत्व देने का काम किया –गृह मंत्री अमित शाह

गांधी ने कहा, “मैं ये साफ कर दूं कि कांग्रेस पार्टी आरएसएस को भारत के संविधान को बदलने नहीं देगी।(Gandhi said, “Let me make it clear that the Congress Party will not allow the RSS to change the Constitution of India) कांग्रेस पार्टी के रूप में हमारा कर्तव्य हर एक भारतीय की रक्षा करना है, चाहे वो किसी भी समुदाय से हो, किसी राज्य से हो, किसी धर्म के हों।”

Read Also: Madhya Pradesh: कांग्रेस चाहें कुछ भी कहे, लोगों को PM मोदी पर विश्वास है-मोहन यादव

राहुल गांधी, नेता, कांग्रेस:

मैं ये स्पष्ट कर दूं कि कांग्रेस पार्टी आरएसएस को भारत के संविधान को बदलने नहीं देगी (Will not allow the Constitution of India to be changed) कांग्रेस पार्टी के रूप में हमारा कर्तव्य हर एक भारतीय की रक्षा करना है(Our duty as Congress Party is to protect every single Indian ) चाहे वह किसी भी समुदाय से हो, किसी राज्य से हो, वे किस धर्म की प्रैक्टिस करते हैं(what religion do they practice), वो कहां रहते हैं, कैसे रहते हैं ये कांग्रेस पार्टी की ड्यूटी है (This is the duty of the Congress Party)।

Read Also: Tamil Nadu: राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की ली गई तलाशी, जांच के बाद राहुल हुए केरल के लिए रवाना

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *