Ballia Bus Accident:उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया इलाके में ड्यूटी पर जाते वक्त बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस की टुकड़ी के जवानों से भरी बस मंगलवार देर रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इसमें 29 जवान घायल हो गए।बलिया के एसपी विक्रांत वीर ने बुधवार को बताया कि बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस की 18वीं बटालियन की एक टुकड़ी के जवान मंगलवार को दीपावली और छठ के मद्देनजर शांति व्यवस्था संबंधी ड्यूटी के लिए बिहार के रोहतास से प्राइवेट बस से सीवान जा रहे थे।
Read Also: दिवाली पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को PM देंगे खास तोहफा, इन परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे बैरिया थाना इलाके में पेट्रोल पंप के पास उनकी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई।अधिकारी ने बताया कि 29 जवान घायल हो गए। उनमें से गंभीर रूप से घायल 10 जवानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी के 19 जवानों का इलाज बैरिया के सोनबरसा में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
Read Also: बम की धमकी मिलने के बाद कॉलेज शिक्षकों और छात्राओं ने दिया धरना
आशुतोष कुमार, घायल पुलिस कर्मी: सीवान जा रहे थे दिपावली और छठ पूजा की ड्यूटी के लिए और हम लोगों का बस लगभग 12 से एक बजे वो सोनबरसा में झपकी लगने के कारण गाड़ी पलट गया। तीन-चार पलटी मारकर वो पानी में गिर गया, जिसके कारण 15-20 जवान घायल हुए और उसमें 40 जवान थे और कुछ को छोटा-मोटा चोट आया है।”