(अजय पाल)Diwali Pujan Samagri: देश में प्रत्येक वर्ष दिवाली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। प्रकाश का पर्व होने के अलावा दिवाली धन धान्य का त्योहार भी होता है.दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है।दीपावली पर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करने से घर में खुशहाली बनी रहती है।धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
दिवाली पूजा के लिए लोग पान ,सुपारी,नारियल ,फूल,फल.धूप बत्ती फूल माला खरीदते है। जिनके बिना दिवाली की पूजा अधूरी रह सकती है. दिवाली से पहले धनतेरस के दिन ही लोग अक्सर पूजा के लिए भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति के साथ पूजा की सामग्री भी घर ले आते हैं।दिवाली की पूजा करने के बाद अक्सर हमारे मन में असमंजस की स्थिति बनी रहती है कि पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री की आखिर क्या करें और उस सामग्री को कैसे समेटे. इस आर्टिकल के द्वारा हम जानेंगे कि आप कैसे पूजा की सामग्री को संभालकर रख सकते हैं या उसको दोबारा कैसे यूज में ला सकते है।आइए जानते है
Read also-Diabetes Control Tips: डायबिटीज से बचना है तो आज से ही शुरू कर दें ये काम
दिवाली की पूजा के बाद सामान का क्या करें? – दिवाली की पूजा करने के तुरंत पूजा का सामान नहीं उठाना चाहिए. दिवाली के अगले दिन या एक दो दिन बाद पूजा के सामान को उठाएं.सबसे पहले चौकी से पूजा में चढ़ाए हुए गोमती चक्र और कौड़ी को किसी लाल रंग के कपड़े में लपेटकर आप घर की तिजोरी में रख सकते हैं.ऐसा करने के पीछे धार्मिक मान्यता है।घर में धन की कमी नहीं होती है।पूजा में चढ़ाई गई दक्षिणा को भगवान के लिए नए वस्त्र खरीद सकते है । गरीबों में बांट सकते हैं या फिर किसी मंदिर में दान कर सकते है ।कलश के ऊपर रखे हुए नारियल से आप चाहे तो मीठा प्रसाद भी बना सकते है। कलश के नारियल को कभी विसर्जित नहीं किया जाता है।पूजा में चढ़ाए गए चावलों को आप तिलक के इस्तेमाल में ले सकते हैं।आप चाहे तो पौधों में डाल सकते हैं।
यदि सोने, चांदी की है मूर्ति – दिवाली की पूजा के बाद अगर आपकी लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति चांदी, सोने या पीतल की बनी हुई है तब ऐसे में दिवाली पूजन के बाद आप इस मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराने के बाद मूर्ति को पुनः मंदिर में स्थापित कर सकते हैं या फिर तिजोरी में भी रख सकते है।अगर लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति मिट्टी की बनी हुई है, तब उसे लाल कपड़े में लपेटकर नदी में विसर्जित कर देना चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
