UP: दीयों से रोशन हुआ प्रयागराज का मदन मोहन मालवीय स्टेडियम, एथलीट ने जताई खुशी

Madan Mohan Malviya Stadium: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मदन मोहन मालवीय स्टेडियम मंगलवार की शाम रोशन हो गया। यहां एथलीट और फैंस ने 7,500 से ज्यादा मोमबत्तियां और दीये जलाकर धनतेरस मनाई।दीयों और मोमबत्ती की रोशनी से स्टेडियम के मैदान पर सात्विक जैसे धार्मिक प्रतीक बनाए गए, जो बेहद खूबसूरत दिख रहे थे।

Read also-ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने पर ध्यान देना चाहता हूं

 खुश नजर आए खिलाड़ी – नो प्लास्टिक, ग्रीन एंड क्लीन महाकुंभ’ का मेसेज देते हुए पूजा भी की गई और शाम को आतिशबाजी के साथ इसका समापन हुआ।खिलाड़ी काफी खुश थे क्योंकि उन्हें दिवाली के मौके पर अपने साथियों के साथ त्योहार मनाने का मौका मिला।ट्रैक पूजा हर साल दिवाली से एक दिन पहले की जाती थी, लेकिन इस बार परंपरा से अलग धनतेरस पर ही ये आयोजित की गई।

Read also-नोएडा के बैंक्वेट हॉल में लगी आग,जलने से इलेक्ट्रीशियन की हुई मौत

मुकेश कुमार सिंह, एथलीट: हां सर, दरअसल आज के बाद यहां पर छुट्टी हो जाएगी। कल से सभी लड़के अपने-अपने घर चले जाएंगे इसलिए हम लोग एडवांस में दीवाली मनाते हैं एक दिन पहले और उसके बाद आज के बाद छुट्टी हो जाएगी सब अपने-अपने घर चले जाएंगे। हम लोगों की कर्म भूमि है। यहां भी हम लोगों को पूजा करना सब कुछ यहां है। बहुत अच्छा लगा ये।”

देवी प्रसाद, उप खेल अधिकारी: ये हमारे सभी खिलाड़ियों द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति ट्रेक की पूजा की जाती है, जिसमें साढ़े सात हजार मोमबत्तियां लगाते हैं और सभी खिलाड़ी हमारी ट्रेक पूजा करने के बाद दिपावली पर घर चले जाते हैं और हम लोग ये कामना करते हैं कि हमारे खिलाड़ियों का भविष्य इसमें उज्जवल रहे और इस बार की जो हमारी थीम है ‘नो प्लास्टिक, ग्रीन एंड क्लीन महाकुंभ’।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *