कनाडा में हिंदू मंदिर को निशाना बनाए जाने पर बिफरे विदेश मंत्री जयशंकर, दी ये प्रतिक्रिया

कनाडा में हिंदू मंदिर को निशाना बनाए जाने पर बिफरे विदेश मंत्री जयशंकर, दी ये प्रतिक्रिया https://www.totaltv.in/foreign-minister-jaishankar-got-angry-after-hindu-temple-was-targeted-in-canada-gave-this-reaction/ #indian #canada #khalisatani #pmmodi3 #SJaishankar #bharat #canadian

Khalistan Supporters Attack On Hindu: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कनाडा में हिंदू मंदिर पर कथित तौर पर खालिस्तान समर्थकों के हमले की निंदा की।जयशंकर कैनबरा में 15वें विदेश मंत्रियों के फ्रेमवर्क डायलॉग (एफएमएफडी) में बोल रहे थे।जयशंकर ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर की छह दिवसीय यात्रा पर सोमवार को ब्रिस्बेन पहुंचे। यात्रा के दौरान, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन में भारत के चौथे वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया।

Read also-Delhi Pollution: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI 300 पार, बरतें सावधानी

विदेश मंत्री रायसीना डाउन  का करेंगे उद्घाटन – वे ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन में आयोजित होने वाले दूसरे रायसीना डाउन अंडर के उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण देंगे।वे ऑस्ट्रेलिया के सांसदों, भारतीय प्रवासियों के सदस्यों, व्यापारिक समुदाय, मीडिया और थिंक टैंक के साथ बातचीत भी करेंगे।

विदेश मंत्री ने जताई कड़ी नारागी- हमने पिछले पांच राष्ट्रपतियों के दौरान अमेरिका के साथ अपने संबंधों में प्रगति देखी है। इसमें राष्ट्रपति ट्रंप भी शामिल हैं।यही वजह है कि जब भी अमेरिकी चुनाव होते हैं, तो हमें ये भरोसा होता है कि नतीजा जो भी हो, अमेरिका के साथ हमारे संबंध मजबूत होंगे। क्वाड के संदर्भ में, इसे ट्रंप के प्रेजिडेंट रहते रिवाइव किया गया था।”

Read also- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले सुनील गावस्कर क्यों बोले- रोहित की जगह बुमराह को मिले कप्तानी ?-जानिए

“कनाडा में हिंदू मंदिर में कल जो हुआ, वो बहुत चिंताजनक था। आपको हमारे आधिकारिक प्रवक्ता का बयान और कल हमारे प्रधानमंत्री जी ने जो चिंता जताई, उसे भी देखना चाहिए था। इससे आपको पता चल जाएगा कि हम इसके बारे में कितनी गहराई से महसूस करते हैं।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *