Paytm यूजर्श के लिए खुशखबरी, अब विदेश में भी कर सकेगें Paytm से भुगतान

Paytm News:

Paytm News: वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) ने पेटीएम उपयोगकर्ता के लिए संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान और नेपाल सहित चुनींदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर यूपीआई भुगतान सेवा शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की।वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) के पास पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है।

Read also-मतदान से पहले महाराष्ट्र में मचा सियासी घमासान, BJP नेता विनोद तावड़े पर लगे ये गंभीर आरोप

एक बयान के अनुसार, इस कदम से उपयोगकर्ता अपने पेटीएम ऐप के जरिये यूपीआई का उपयोग कर विदेश में खरीदारी, भोजन आदि की सेवाओं के लिए भुगतान कर सकेंगे।इसमें कहा गया, ‘‘ वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) जो भारत की अग्रणी भुगतान और वित्तीय सेवा वितरण कंपनी है और जिसके पास क्यूआर, साउंडबॉक्स और मोबाइल भुगतान के अग्रणी पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है….उसने पेटीएम उपयोगकर्ताओं के लिए चुनींदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर यूपीआई भुगतान सेवा शुरू कर दी है।’’

Read also-दिल्ली में लागू हुआ प्रदूषण का ‘ग्रैप-4’, BJP नेताओं ने किया ‘AAP’ के खिलाफ प्रदर्शन

भारतीय यात्री अब अपने पेटीएम ऐप का इस्तेमाल उन स्थानों पर निर्बाध, नकदी रहित भुगतान करने के लिए कर सकते हैं जहां यूपीआई स्वीकार किया जाता है।इनमें संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान और नेपाल के लोकप्रिय स्थान शामिल हैं।पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ आगामी छुट्टियों के मद्देनजर हमें यकीन है कि ये कदम उपयोगकर्ताओं की विदेश यात्रा को और भी सुविधाजनक बना देगा। ये विस्तार प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ये हमारे उपयोगकर्ताओं को सशक्त बनाता है, चाहे वे दुनिया में कहीं भी हों।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *