Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को ट्रक और वैन की टक्कर में तीन बच्चों सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसा हाथरस जंक्शन थाने के जैतपुर गांव में हुआ। प्रत्यक्षदर्शी संजय कुमार ने बताया कि वैन और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें सात लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हो गये।
Read Also: फतेहपुर में ढ़हाया गया नूरी मस्जिद का अवैध निर्माण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे की जानकारी दी। हादसे में मरने वाले परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिया गया है, जबकि गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क को चौड़ी करने से हादसा हुआ है। दोनों वाहनों की स्पीड बहुत ज्यादा थी क्योंकि सड़क बन रही थी। इसलिए यह दुर्घटना हुई है।