Uttar Pradesh Murder: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र से 18 दिन पहले अपहृत एक लेखपाल का सड़ा-गला शव रविवार को पुलिस ने बरेली के कैंट इलाके के एक गांव से बरामद किया। पुलिस के मुताबिक लेखपाल मनीष कश्यप के अपहरण के बाद हत्या कर दी गई और रविवार को उनका शव बभिया गांव के पास नाले के किनारे से बरामद हुआ।
Read Also: Border Gavaskar Trophy: खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली, तीसरे टेस्ट की पहली पारी में तीन रन पर हुए आउट
बरेली के SSP अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी की निशानदेही पर लेखपाल का शव बरामद किया। उन्होंने कहा कि मामले में बाकी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
पुलिस के मुताबिक, मनीष कश्यप फरीदपुर तहसील में लेखपाल थे और 27 नवंबर को ड्यूटी पर जाने के बाद घर वापस नहीं लौटे और काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला।
Read Also: Weather Forecast : 4.5 डिग्री में ठिठुरे लोग, शीतलहर का कहर जारी, AQI खराब
पुलिस ने बताया कि लेखपाल की मां मोरकली ने खल्लपुर गांव की एक जनप्रतिनिधि और उसके सहयोगियों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवार ने जिलाधिकारी कार्यालय में भी शिकायत की।
इसके बाद बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रमित शर्मा के आदेश पर फरीदपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। एडीजी ने पुलिस अधीक्षक (अपराध) मुकेश कुमार के नेतृत्व में एसओजी समेत पुलिस टीम को लेखपाल की तलाश में लगाया था।
इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने फरीदपुर पुलिस, एसओजी, सर्विलांस और बाकी टीमों को उनकी तलाश में लगाया। कश्यप उस जमीन की पैमाइश कर रहे थे, तभी आरोपितों को उन पर विरोधी पक्ष का पक्ष लेने का संदेह हुआ।27 नवंबर को आरोपित ने मनीष को तहसील बुलाया और अपनी कार में बैठाकर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को बभिया गांव के पास नाले के किनारे फेंक दिया और फरार हो गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
