Digvijay Rathee ने घर से बेघर होते ही बिग-बॉस के खोले कई राज, दुश्मन को बताया विनर

Bigg Boss 18, Digvijay Rathee, Digvijay Rathee Eviction Interview, hum Darang, Karanveer Mehra, Vivian Dsena, दिग्विजय राठी, दिग्विजय राठी इविक्शन इंटरव्यू, बिग बॉस 18

Digvijay Rathee : टीवी का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ हर साल अपने फैंस के लिए कुछ अलग करने की कोशिश करता रहता है. दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कमी नही छोड़ते है. लेकिन दर्शकों को ट्विस्ट एंड टर्नस में उलझाए रखना. ये शो का काम है. इस रियलिटी में शो का काम है. शो में हर साल नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री होती रहती है. हर कोई इस शो से अपने करियर को चमकाने की कोश‍िश करता है.

Read also- MCG पर लोकप्रियता में भी ‘किंग’ हैं कोहली, प्रशंसकों को बड़ी पारी का इंतजार

बिग बॉस 18 के घर से बेशक दिग्विजय राठी बेघर हो गए हों, लेकिन उन्होंने हर तरफ सिर्फ उन्हीं का ही नाम है। सोशल मीडिया पर सबसे ऊपर राठी का नाम ट्रेंड कर रहा है. हाल ही में दिग्विजय राठी ने इंटरव्यू दिया है.जिसमें उन्होंने घर के कुछ राज खोले और विनर के नाम का भी हिंट दिया। दिग्विजय ने अपने दोस्त करणवीर मेहरा और चुम के लिए भी कुछ ऐसा कहा जो हैरान करने वाला है।

वैसे हर तरफ सिर्फ यही चर्चा है कि राठी का इविक्शन काफी शॉकिंग रहा, न सिर्फ घरवालों और सलमान खान ने बल्कि उनके फैंस ने भी इस बात पर सहमति जताई। अब जो होना था वो तो हो ही गया चलिए ये भी जान लेते हैं कि आखिर राठी ने घर के बारे में विनर के बारे में और अपने रिश्तों बारे में बात की और अन्य लोगों के रिश्तों के बारे में भी बात की। वो बोले कि मैं घर में 48 दिन रहकर आया हूं। मैंने पहले ही बोला था कि मैं जबरदस्ती के रिश्ते नहीं बना सकता हूं। लेकिन घर में सभी ने ऐसे ही जबरदस्ती के झूठे रिश्ते बनाए हुए हैं।

Read also- वायु प्रदूषण के कारण हर दूसरे व्यक्ति को हो रही हैं ये खतरनाक बीमारियां, सर्वे ने किया ये दावा

राठी ने करण-चुम को धोखा से  बताया विनर- राठी ने कहा कि वह बिग बॉस के घर में अपने जीवन के सबसे कठिन 48 दिन बिता चुके हैं। इन दिनों मैंने बहुत कुछ देखा। राठी ने चाहत और चुम दोनों को विनर की रेस में बताया हैं. तो दूसरी ओर उन्हें बिग बॉस ट्रॉफी की दौड़ से बाहर कर दिया। ऐसे में, उन्होंने अपने दोस्तों को धोखा दिया और कहा कि बिग बॉस के लाडले विवियन डिसेना ही विजेता बन सकता है। ऐसे में, उन्होंने बिग बॉस को एक तरह से टॉन्ट मारते हुए बिग बॉस को लपेट लिया और बता दिया कि शो किस हद तक बायस्ड है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *