Jharkhand Politics: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को ‘मायन सम्मान योजना’ के तहत 56.61 लाख महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,415.44 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता ट्रांसफर की।सीएम सोरेन ने नामकुम में आयोजित एक समारोह में धनराशि ट्रांसफर की, जो पहले पिछले साल 28 दिसंबर को तय थी, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रीय शोक के कारण टल गई थी।
Read also-बिहार में सियासत तेज, प्रशांत किशोर को जमानत मिलने से कार्यकर्ताओं में दौड़ी खुशी लहर
माइयां सम्मान योजना’ के तहत सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाले गठबंधन ने दिसंबर 2024 से मासिक मानदेय 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का वादा किया था।झारखंड में इंडिया ब्लॉक की चुनावी सफलता को बढ़ावा देने के लिए इस पहल को व्यापक रूप से श्रेय दिया गया है।पिछले साल अगस्त में शुरू की गई इस योजना में शुरुआत में 18-50 वर्ष की महिलाओं को 1,000 रुपये दिए गए, जिसमें लगभग 56 लाख लाभार्थी शामिल थे।
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड – जब हमने इस राज्य में महिलाओं को 1000 रुपये देना शुरू किया तो हमारे विरोधी हमारा मजाक उड़ाता था। फिर 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये करने का हमने संकल्प लिया तो उस समय भी हमारा मजाक उड़ाते थे और उन्होंने भी अपना झूठा वादा राज्य और देश की जनता के सामने रखा कि हम भी देंगे।
Read also-CM नीतीश कुमार ने NDA छोड़ने की संभावना से किया किनारा, विपक्षी दलों को दिया ये संदेश
ये लोगों ने हमें चुनौती दी कि महिलाओं को कहां से इतना रुपया मिलेगा, कहां से सरकार इतना रुपया लाएगी। कई नेताओं के साथ हमारी बातचीत हुई, विपक्ष के नेताओं के साथ उन्होंने हमसे पूछा कि इतना रुपया कहां से लाओगे तो हमने भी उनके पूछा कि जो राज्य की जनता को बताते हो कि हम इतना रुपया लाएंगे तो तुम कहां से लाओगे।तो वो लग क्या बोलते थे जानते हैं, अरे चुनाव हो जाने दीजिए फिर सोचेंगे कि कहां से देंगे। लेकिन हमने चुनाव के पहले वादा किया था और चुनाव के खत्म होने के बाद पहला कदम हमने महिलाओं से किया वादा पूरा करने का काम किया है।”
