Crime News: नकटी नदी के पास एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है। नकटी नदी के किनारे एक व्यक्ति कूड़ा बिन रहा था, तभी उसके हाथ में एक अजीबोगरीब चीज़ लगी। उसने सोचा कि यह कोई मूल्यवान वस्तु हो सकती है, लेकिन जब उसने इसे देखा तो उसके होश उड़ गए। Crime News
Read Also: दिल्ली BJP ने फिर से किया पोस्टर वार, कहा- AAP मतलब AAP-दा
दरअसल, यमुनानगर जिले के साढोरा में एक नवजात शिशु के शव को साढोरा की नकटी नदी में दबा दिया गया था। कूड़ा उठाने वाले एक व्यक्ति ने लोगों को इस बारे में बताया। ग्रामीणों ने साढोरा पुलिस को जानकारी दी। एसएचओ अमित कुमार फिर घटनास्थल पर टीम के साथ पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से जमीन खोदा गया, तो एक नवजात बच्चे का शव कट्टे में लिपटा हुआ मिला। पुलिस ने नवजात की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम को तुरंत मौके पर बुलाया।
Read Also: नेपाल के काठमांडू में 7 तीव्रता का तेज भूकंप आया, बिहार में भी महसूस किए गए झटके
बता दें, नवजात शिशु को साढोरा के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मर चुका बताया। शव को अब जगाधरी पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। उनका कहना था कि हमने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जिस व्यक्ति ने मानवता को कलंकित करने की कोशिश की है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
