Accident News: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो गाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। पुलिस के मुताबिक टक्कर के बाद दोनों गाड़ी 500 फुट गहरी खाई में गिर गए। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Read Also: लद्दाख में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, दो घायल
पुलिस ने बताया कि ये दुर्घटना दोपहर करीब एक बजे शिलिकचाय के पास कटपकासा में हुई। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में द्रास जा रहा एक चार पहिया वाहन और करगिल की ओर आ रहा एक और वाहन शामिल था। पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई जिससे दोनों वाहन खाई में गिर गए। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बचावकर्मियों ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे बचावकर्मियों को शवों को निकालने में कठिनाई हुई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter