मोटापे की खतरनाक स्टेज का खुलासा! जानें कौन सी स्टेज है जानलेवा…

Stage of Obesity: Dangerous stage of obesity revealed! Know which stage is fatal... revised obesity, obesity rates, diabetes, heart attack, heart disease, new research, health news, health khabar

Stage of Obesity: देश में लगातार मोटापे की समस्या बढ़ती जा रही है। ज्यादातर लोग मोटापे के कारण परेशान है इसकी वजह से कई बीमारियों के शिकार भी हो रहे हैं। आपने अभी तक कैंसर की लास्ट देखी या सुनी थी लेकिन अब मोटापे का भी लास्ट स्टेज हो सकता है। पहले मोटापे की जांच करने के लिए लोगों का BMI (बॉडी मास इंडेक्स) नापा जाता था और अब स्टेज के अकॉर्डिंग इसकी जांच की जाएगी।

Read Also: इंडियन नेवी को मिले समुद्री योद्धा, PM मोदी की मौजूदगी में मुंबई में 3 बड़े युद्धपोत नौसेना में हुए शामिल

दरअसल, हाल ही में किए गए अध्ययन ने मोटापे को दो चरणों में विभाजित किया है। दोनों चरणों के लिए प्रारंभिक मानदंड बीएमआई 23 से अधिक है। इसमें दो स्टेज हैं: पहला इनोसियस ओबेसिटी और दूसरा ओबेसिटी विद कंसिक्वेंसेज। बीएमआई 23 किग्रा/वर्ग मीटर से अधिक होने पर पहले चरण में शरीर पर मोटापा दिखाई देता है, लेकिन इससे अंगों की कार्यक्षमता या दैनिक कार्यों पर कोई असर नहीं पड़ता। अगर बीएमआई नियंत्रित नहीं किया गया और 23 से कम नहीं हुआ तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं। दूसरे चरण में मोटापा शरीर के कई अन्य भागों को बेडोल बना देता है। कमर बढ़ने या छाती चौड़ी होने सहित कई अन्य कारक प्रभावित होने लगते हैं। स्टेज 2 मोटापा कई बीमारियों का खतरा बढ़ाता है। जैसे मधुमेह और दिल की बीमारी।

Read Also: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में 44 लोग गिरफ्तार, 62 लोगों ने किया था बलात्कार

बता दें, देश में युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं के मोटापे के कारण होने वाली बीमारियों को देखते हुए ये रिसर्च की गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी मदद से लोगों को मोटापे से होने वाली बीमारियों की जानकारी मिल सकेगी और समय पर उसका इलाज भी हो सकेगा। डॉक्टर्स कहते हैं कि मोटापे से होने वाली बीमारियों में डायबिटीज, हृदय रोग और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं शामिल हैं। इसके अलावा एक्सपर्ट्स का कहना है कि पेट के पास बढ़ने वाली चर्बी की वजह से भी कई बीमारियां हो सकती हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *