केंद्रीय बजट 2025-26: फिरोजाबाद की ग्लास इंडस्ट्री को टैक्स में राहत की उम्मीद

Firozabad News:

Firozabad News: उत्तर प्रदेश का फ़िरोज़ाबाद ग्लास इंडस्ट्री का सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है। जिले की अर्थव्यवस्था में इसका अहम योगदान है।सुहाग नगरी फिरोजाबाद में कांच की चूड़ियां बनाने का काम बड़े स्तर पर होता है। इससे हजारों लोगों का घर भी चलता है।फिरोजाबाद से चूड़ियां देश के कोने-कोने में तो जाती ही हैं, विदेशों में भी इसका ठीकठाक कारोबार है। इसलिए देश की अर्थव्यवस्था में भी फिरोजाबाद अहम भूमिका निभाता है।

Read Also: कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने पार्टी के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के बारे में दी विस्तृत जानकारी

केंद्रीय बजट पेश होने से पहले फिरोजाबाद के व्यापारी सरकार से राहत देने की अपील कर रहे हैं।चूड़ी के कारोबारी भट्टियों के लिए सब्सिडी वाली नेचुरल गैस की अपील कर रहे हैं।चूड़ी निर्माताओं का कहना है कि इस इंडस्ट्री को राहत देने के लिए टैक्स में थोड़ी छूट की दरकार है।फिरोजाबाद के कारोबारियों को उम्मीद है कि 1 फरवरी को पेश होने वाले आगामी बजट में उनकी दिक्कतों पर सरकार जरूर ध्यान देगी।

विनय कुमार गोयल, चूड़ी उद्योगपति: इस चूड़ी उद्योग के लिए यहां नेचरल गैस से ही हम चूड़ी का उत्पादन करते हैं, इसके अलावा अन्य कुछ इस्तेमाल नहीं कर सकते टीटी जेट के कारण, तो इस पर 10 पर्सेंट वैट लग कर आ रहा है, ऑलओवर इंडिया सभी जगह पांच पर्सेंट वैट है, तो केंद्र सरकार से हम यही निवेदन करेंगे कि यो तो इसको पांच पर्सेंट बैट कर दें या तो जीएसटी के दायरे में ले आएं। इनकम टैक्स के स्लैब में थोड़ा सा आना चाहिए, जीएसटी के दायरे कहीं कहीं बहुत ज्यादा हैं, उनको थोड़ा सा कम लाना चाहिए जिससे जनरल पब्लिक को बहुत आराम मिले, फायदा मिले।”

Read Also: जीजा-साले की जोड़ी कर रही थी ATM से पैसे चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *