दिल्ली के चुनावी रंग, सिंगर मीका सिंह के साथ झूमते-गाते नजर आए AAP सांसद राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा ने रविवार को एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली चुनाव रैली के दौरान फिल्म जगत के मशहूर सिंगर मीका सिंह के साथ झूमते-गाते नजर आ रहे हैं। चुनावी मंच पर राघव चड्ढा ने गायक मीका सिंह के साथ गीत गाकर जनसभा में खूब रंग जमाया है।

Read Also: केजरीवाल ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख, नई दिल्ली सीट के लिए स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त करने का किया अनुरोध

AAP सांसद राघव चड्ढा ने फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध सिंगर मीका सिंह का मशहूर गाना ‘समथिंग समथिंग’ गाया, जो साल 2006 में रिलीज हुआ था। चड्ढा और अन्य AAP नेता मौजूदा सरकार को दोबारा सत्ता में लाने के लिए जन समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। दिल्ली के चुनावी दंगल में सभी सियासी दलों के दिग्गज अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं और जनसमर्थन जुटाने के लिए लगातार सार्वजनिक रैलियां भी कर रहे हैं। चुनाव प्रचार भी अब अपने अंतिम चरण में चल रहा है।

Read Also: Maihar News In Hindi : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की पलटी कार, एक की मौत पांच घायल

दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव 2025 के महत्वपूर्ण मुकाबले में प्रचार अभियान तेज होने के साथ ही BJP और AAP के बीच दिल्ली में वापसी करने की होड़ लगी हुई है, वहीं कांग्रेस भी चुनाव में पूरा जोर लगा रही है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *