Lok Sabha Speaker Om Birla: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एम. अनन्तशयनम आयंगर की जयंती पर संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही राज्यसभा के उपसभापति, हरिवंश; संसद सदस्य; पूर्व संसद सदस्य और लोक सभा के महासचिव, उत्पल कुमार सिंह ने भी श्री आयंगर को पुष्पांजलि अर्पित की।
Read Also: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए PM मोदी बोले- हमने आलीशान भवन बनाने के लिए पैसे खर्च नहीं किए
इसके साथ ही बता दें कि श्री आयंगर वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी और सुविख्यात संसद सदस्य थे। वह सेंट्रल लेजिस्लेटिव एसेम्बली, संविधान सभा, अंतरिम संसद और पहली से तीसरी लोकसभा के सदस्य रहे। 1952 में पहली लोकसभा के गठन के समय, श्री आयंगर सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुने गए। इससे पहले वह संविधान सभा (विधायी) के उपाध्यक्ष और अंतरिम संसद के उपाध्यक्ष के पद पर भी आसीन रहे।
Read Also: छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सल रोधी अभियान के दौरान तीन जवान घायल
तत्कालीन अध्यक्ष, जी.वी. मावलंकर के आकस्मिक निधन के पश्चात्, श्री आयंगर को 8 मार्च 1956 को सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष चुना गया। 1957 में दूसरी लोकसभा का गठन होने पर श्री आयंगर को पुनः सर्वसम्मति से लोक सभा का अध्यक्ष चुना गया। यद्यपि, वह तीसरी लोक सभा के लिए चुने गए, परन्तु बिहार के राज्यपाल का कार्यभार ग्रहण करने के लिए उन्होंने लोक सभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। श्री आयंगर का निधन 19 मार्च 1978 को हुआ।