US Deportees: अमेरिका से अवैध आव्रजन के कारण निकाले गए गुजरात के 33 मूल निवासियों को लेकर दो विमान सोमवार को अमृतसर से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।ये सभी अमेरिकी सैन्य विमान में सवार 112 भारतीयों के समूह का हिस्सा थे, जो रविवार देर रात अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा। निर्वासित किए गए इन 33 लोगों के आने के साथ ही छह फरवरी से अब तक अमेरिका से भेजे गए गुजरात निवासियों की संख्या 74 हो गई है।
Read also-Entertainment: सिल्वर स्क्रीन पर फिर दिखेगा कृति सेनन का जलवा, शुरू की फिल्म ‘तेरे इश्क की शूटिंग
हवाई अड्डा थाने के निरीक्षक एस जी खंभला ने बताया, ‘‘अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद, बच्चों सहित 33 प्रवासियों को पुलिस वाहनों में गुजरात में उनके संबंधित मूल स्थानों पर ले जाया गया।’खंभला ने बताया कि तीन लोग दोपहर करीब 12 बजे पहुंचे। इनमें से दो लोग मेहसाणा के और एक गांधीनगर जिले का है। वहीं, 30 अन्य लोग दोपहर करीब दो बजे दूसरी उड़ान से यहां पहुंचे। इन लोगों को उनके मूल स्थानों तक पहुंचाने के लिए हवाई अड्डे पर पुलिस वाहन तैनात किए गए थे। सोलह फरवरी को, गुजरात के आठ लोगों को लेकर एक विमान अमृतसर से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा। ये सभी उन 116 भारतीयों में शामिल थे जिन्हें अवैध आव्रजन के कारण अमेरिका से भेजा गया था।
Read also-Charkhi Dadri : सिविल अस्पताल बना लड़ाई का अखाड़ा, दो पक्षों में जमकर चले लात-घूसे
उन्हें पुलिस वाहनों में तुरंत उनके मूल स्थानों पर ले जाया गया। छह फरवरी को गुजरात के 33 प्रवासियों को लेकर एक विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा, जिसके बाद उन्हें उनके संबंधित स्थानों पर ले जाया गया। इनमें से अधिकतर मेहसाणा, गांधीनगर, पाटन और अहमदाबाद जिलों के लोग थे। ये सभी 104 भारतीय निर्वासितों में से थे।