मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया बड़ा बयान बोले – ये एकता का महाकुंभ है

PM Modi News:

PM Modi News: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि हम देख रहे हैं महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है।उन्होंने कहा कि महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों के दर्शन किए हैं।उन्होंने कहा कि अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज भाव उठता है कि ये एकता का महाकुंभ है।

Read also-SLBC Tunnel: तेलंगाना में जारी है श्रमिकों को बचाने की जद्दोजहद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री- आज कल हम देख रहे हैं महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णत: की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। संतों के दर्शन किए हैं। अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें, तो सहज भाव उठ जाता है। ये एकता का महाकुंभ है। आने वाली सदियों तक 144 वर्ष के बाद हुआ ये महाकुंभ एकता के महाकुंभ के रूप से प्रेरणा देता रहेगा और देश की एकता को मजबूती देने का अमृत परोसता रहेगा।”

Read also-बागेश्वर धाम में PM बोले- गुलाम मानसिकता वाले लोग धर्म, आस्था और संस्कृति पर हमला करते हैं

महाकुंभ में लगा श्रद्धालुओं का तांता-  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं। रविवार सुबह भी संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी।आधिकारिक बयान के मुताबिक शनिवार तक करीब 60 करोड़ श्रद्धालु गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर डुबकी लगा चुके थे।उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक रोजाना करीब एक करोड़ श्रद्धालु दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में पहुंच रहे हैं।


आस्था से सराबोर इस दिव्य आयोजन में सनातन धर्म के अलग-अलग संप्रदायों के साधु-संतों के साथ दुनिया भर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।अब तक राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, भूटान के राजा, विदेशी राजनयिकों, प्रमुख उद्योगपतियों और मशहूर फिल्मी हस्तियों समेत कई नामचीन लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *