MP Accident News: मध्य प्रदेश के रीवा में सोमवार रात महाकुंभ से आ रहे तीर्थयात्रियों की गाड़ी ट्रक से टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए।हादसा प्रयागराज नेशनल हाईवे पर मनगवां क्षेत्र में गंगेओ गांव के पास हुआ।घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।घायलों में चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Read Also: ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण पर सस्पेंस कायम, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टाली सुनवाई
वर्षा सोनकर, थाना प्रभारी, मंगावन: प्रयागराज से ये लोग लोग लौट रहे थे। उसमें एक खड़ा हुआ ट्रक था, शायद ड्राइवर को नींद लगी हुई है जैसा कि बाकी लोग बता रहे हैं उस हिसाब से उसने खड़े ट्रक मेें जो रोड के भी नीचे था उसमें जाकर गाड़ी मार दी। इसमें सात लोग घायल हुए है। तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
Read also-Bollywood News: 31 साल की हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, स्ट्रगल के दिनों को याद कर हुईं भावुक
26 फरवरी को संपन्न होगा महाकुंभ – महाशिवरात्रि के मौके पर जश्न की तैयारी पूरी हो चुकी है, जिसके साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का समापन हो जाएगा।मंगलवार को संगम पर सुबह आरती की गई।शिवरात्रि से एक दिन पहले ही महाकुंभ में तीर्थयात्रियों का आना जारी है और प्रयागराज के रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखी गई।13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन संपन्न होगा। अब तक 54 करोड़ से अधिक लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter