Agra Road Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण सड़क हादसा हो गया.इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस दुखद हादसे की खबर परिजनों को मिली तो परिवार में चीख पुकार मच गई. मिली जानकारी के अनुसार दो बाइकों पर सवार होकर 6 लोग जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक आपस में भिड़ गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पांच लोगों की मौत हो गई.Agra Road Accident
Read also – ICC Champions Trophy: पूर्व भारतीय खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा ने कहा- शमी एक चैंपियन गेंदबाज है..
मामला बीती रात आगरा के कागारौल थाना क्षेत्र का है. यहां स्प्लेंडर सवार चार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे, इसी बीच उनकी एक बुलेट से जोरदार टक्कर हो गई. इसमें 05 लोगों की मौत हो गई. स्प्लेंडर बाइक पर चार लोग सवार थे, जबकि बुलेट पर दो लोग बैठे हुए थे. इसी दौरान दोनों बाइक आपस में भिड़ गईं. सभी छह लोग उछलकर दूर गिर गए और इनमें से पांच लोगों ने तड़प-तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ दिया.
Read also- रोहतक में सूटकेस में मिला महिला का शव, कांग्रेस ने की SIT जांच की मांग
इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने बताया कि हादसा गहरा प्याऊ इलाके के पास हुआ। स्प्लेंडर बाइक पर चार लोग सवार थे और बुलेट पर दो लोग सवार थे। दोनों बाइक आपस में टकरा गईं। हादसा रात करीब 10.30 बजे हुआ। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल है। स्प्लेंडर बाइक पर सवार लोग शादी से लौट रहे थे।
