हरियाणा के करनाल के करण गेट मार्केट में कपड़े की दुकान लक्ष्मी गारमेंट्स की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। दुकान में आग लगने से भारी नुकसान तो हुआ, लेकिन खैर ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
Read Also: एअर इंडिया पांच प्रमुख रूटों पर पूर्ववर्ती विस्तारा के A-320 विमान उड़ाएगी
आपको बता दें, करनाल के करण गेट मार्केट में स्थित लक्ष्मी गारमेंट्स नाम की एक कपड़े की दुकान में दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई, जिससे लाखों का माल जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को लगाया गया था और स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।
दुकान में आग लगने की घटना को लेकर मौके पर मौजूद पुलिस ऑफिसर नरेंद्र ने कहा, “जिस दुकान में आग लगी है उसका नाम लक्ष्मी गार्मेंट्स है, उसके सेकेंड फ्लोर पर अचानक आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो आग काफी फैल रही थी, मगर दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। हर तरफ धुआं ही धुआं है। फिलहाल दुकान में आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच जारी है।”