केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने NHAI अधिकारियों के साथ दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का किया निरीक्षण

Union Minister Rao Indrajit:
Union Minister Rao Indrajit: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत  ने शनिवार को दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे के बिलासपुर चौक,  मानेसर , राजीव चौक हीरो होंडा चौक का निरीक्षण कर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए । उन्होंने बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण की गति को तेज करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों से निर्माण में हो रही देरी पर जवाब तलब किया।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पहले काम कर रही कंपनी का टेंडर रद्द कर दिया गया था , क्योंकि वह निर्माण में देरी कर रही थी अब नए सिरे से  नई कंपनी को टेंडर जारी किया जा रहा है।  मानेसर में एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण की समीक्षा करते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत  ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से पूछा कि मानेसर में एलिवेटेड रोड का निर्माण अब तक शुरू क्यों नहीं हो पाया है,  और टेंडर की  क्या स्थिति  है ।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि एलिवेटेड रोड को लेकर भी टेंडर जारी कर दिया गया था लेकिन टेंडर लेने वाली कंपनी ने निर्माण का कार्य शुरू करने में कोताही बरती  जिसके चलते इस कंपनी का टेंडर भी रद्द कर दिया गया  है और दूसरी कंपनी को  टेंडर देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है । केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हीरो होंडा चौक , राजीव चौक का भी निरीक्षण किया और उन्हें प्रतिदिन रहने वाले जाम की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए । राव ने अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले गडढों का तुरंत भराव करें। केंद्रीय मंत्री राव ने खेड़की दौला टोल पर भी अधिकारियों से रिपोर्ट ली और कहा कि वे जल्द ही  इस बारे में केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी से भी चर्चा करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ रेवाड़ी डिवीजन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर तिलकराज संहित, पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *