Haryana Budget News: हरियाणा विधानसभा में CM सैनी ने बतौर वित्त मंत्री बजट पेश कर रहे है। हरियाणा विधानसभा में पहली बार हरियाणा में 2 लाख करोड़ से ज्यादा रुपए का बजट पास किया गया। इससे पहले पूर्व सीएम ने मनोहर लाल खट्टर ने 1.89 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। सीएम सैनी ने बताया कि गोहाना में बनेगी एशिया की सबसे बड़ी फूल मंडी और हर 10 किलोमीटर के दायरे में सस्कृंत माॅडल स्कूल खुलेगा।
Read Also: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 5 नक्सली गिरफ्तार
महिलाओं के मिलेगा ब्याज मुक्त कर्ज- किसानों से एक लाख के कर्ज पर कोई ब्याज नहीं। महिलाओं को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
CM सैनी ने स्टार्टअप पर कही ये बात- सैनी सरकार ने बजट में बताया कि हरियाणा सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए निजी निवेशकों को 2000 करोड़ रूपये का एक फंड आफ फंड्स बनाने के लिए प्रेरित करेगी।मुख्यमंत्री सैनी ने बजट वित्त वर्ष 2026 में मादक पदार्थ जागरूकता एवं मुक्ति प्राधिकरण की स्थापना का प्रस्ताव रखा है और कहा विश्व बैंक की 474 करोड़ रुपये की सहायता से हरियाणा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।
Read Also: कम करना चाहते हैं वजन तो पीना शुरू कर दें ये ड्रिंक, मिलेंगे गजब के फायदे
दो लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश- सैनी सरकार ने इस बार दो लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया गया है। यह पिछले साल की तुलना में 13.7 प्रतिशत अधिक है।
रेवाड़ी के लिए CM ने किया बड़ा ऐलान – हरियाणा बजट में CM सैनी ने बताया कि रेवाड़ी में बनेंगे हर्बल पार्क और हरियाणा में राज्य अनुसंधान पार्क बनाए जाएंगे। प्रदेश में 2145 कालोनियों को नियमित किया जाएगा ,पशुपालन, डेयरी कृषि, बागवानी एवं मत्स्य पालन में लगी महिला किसानों के लिए ब्याज मुक्त एक लाख रुपये तक ऋण दिया जाएगा।