कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में बिजली बिल को लेकर लगाए ये गंभीर आरोप 

Randeep Surjewala:

Randeep Surjewala: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में बिजली बिल को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।सुरजेवाला ने दावा किया कि नायब सैनी सरकार ने बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी करके जनता की जेब पर बोझ डाला है। रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक, इस बढ़ोतरी से हरियाणा के लोगों पर लगभग 5,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ा है।

Read also-Chennai News: चेन्नई रेस्तरां में बिरयानी खाने से लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, रेस्टोरेंट सील

सुरजेवाला ने कहा कि 16 जनवरी, 2025 से फ्यूल सरचार्ज के नाम पर प्रति यूनिट 47 पैसे की बढ़ोतरी की गई, और इसके बाद 1 अप्रैल, 2025 से बिजली दरों में और इजाफा कर दिया गया।रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि यह दर वृद्धि बीजेपी सरकार द्वारा जनता से “वोट देने की एवज में बदला लेने” का तरीका है।सुरजेवाला ने इसे जजिया कर बताते हुए हमला बोला है।सुरजेवाला ने यह भी कहा कि सरकार का यह कदम जनता के हितों के खिलाफ है और इससे घरेलू उपभोक्ताओं, किसानों और अन्य वर्गों को नुकसान हुआ है।

Read also-IPL में खराब फॉर्म से जूझ रही KKR का सामना सनराइजर्स से होगा

इसके अलावा, सुरजेवाला ने पहले भी खट्टर सरकार पर बिजली संकट के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया था कि राज्य में बिजली की कमी के बावजूद बिजली को गुजरात भेजा जा रहा है, जिससे हरियाणा के लोगों को परेशानी हो रही है। सुरजेवाला ने अपनी प्रेस वार्ता में इन मुद्दों को उठाते हुए हरियाणा सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार दिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *